पटना, अगस्त 31 -- जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में रविवार को वर्चुअल माध्यम से बैठक हुई। जिसमें मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान की प्रगति और अद्यतन स्थिति पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। प्रदेश कार्यालय में हुई इस बैठक में अध्यक्ष ने नये मतदाताओं को सूची में जोड़ने पर जोर दिया गया। वर्चुअल बैठक में विधायकगण, जिला कार्यक्रम समन्वयक, जिला संगठन प्रभारी, जिलाध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी, बीएलए-1, प्रखंड अध्यक्ष तथा विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए। बैठक के दौरान कुशवाहा ने अब-तक दो चरणों में संपन्न एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलनों की समीक्षा की और आगामी कार्यक्रमों की सफलता को लेकर कई दिशा-निर्देश भी दिए। मौके पर मुख्य रूप से विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी, पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल हेगड़े, प्रो. नवीन आर्य चंद्र...