देवघर, मई 11 -- मधुपुर प्रतिनिधि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए मधुपुर रेलवे स्टेशन पर स्थित पुराना टिकट काउंटर नवनिर्मित दो तल्ला भवन में शिफ्ट कर दिया गया है। यात्री अब नवनिर्मित टिकट काउंटर से यात्रा टिकट ले सकेंगे। यहां विभिन्न वर्गों के लिए कुल पांच अलग-अलग खिड़की बनाए गए है। उसमें दिव्यांगजन, आरक्षण खिड़की समेत तीन अनारक्षित खिड़की से टिकट मिल रहा है। यहां आरामदायक टिकट खिड़की है। छोटे कद के व्यक्ति भी आराम से टिकट ले सकते है। यात्रियों के कतारबद्ध होने के लिए रेलिंग बनाया गया। यहां 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे से किसी भी गतिविधि की निगरानी होगी। इसके अलावे अत्यआधुनिक सुविधा से लैश एसी और नन एसी तीन प्रतीक्षालय और एक शयनकक्ष बनाया गया है। ग्राउंड फ्लोर में नन एसी दो तथा प्रथम तल्ले पर एक वातानुकूलित शयनकक्ष और एक वातनुकूलित विश्रामालय ब...