बिहारशरीफ, नवम्बर 30 -- हरनौत, निज संवाददाता। लंबे दिनों से किराये के मकान में चल रहे कल्याण बिगहा पशु चिकित्सालय को नये भवन में शिफ्ट किया गया है। नये भवन का उद्घाटन पशु उत्पादन संस्थान सह विभाग क्षेत्रीय निदेशक, पटना के डॉ. रणधीर कुमार, सहायक निदेशक (सामान्य) डॉ. पंकज कुमार ने फीता काटकर किया। भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रघुनंदन सिंह ने बताया कि यहां चिकित्सकों के लिए आवास भी बना है। दो मंजिला भवन के नीचले तल्ले पर कार्यालय व ओपीडी चलेगी। दूसरी मंजिल पर आवास है। यहां पशुपालकों को सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी सभी सुविधाएं मिलेंगी। चिकित्सक घर जाकर भी पशुओं का उपचार करेंगे। इसके लिए टॉल फ्री नंबर पर फोन कर सकते हैं। मौके पर भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ. श्वेता रानी समेत अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...