सोनभद्र, अगस्त 18 -- अनपरा,संवाददाता। ओबरा सी समेत उत्पादन निगम की 3960 मेगावाट की चार नयी बिजली परियोजनाओं को कोयला संकट से थोड़ी राहत मिली है। कोयला मंत्रालय की स्टैडिंग लिंकेज कमेटी (लांग टर्म) ने इन बिजलीघरों के लिए कोयले के ब्रिज लिंकेज को एक साल की वृद्धि प्रदान कर दी है। इन बिजलीघरों को लिंकेज की मियाद इसी 12 अगस्त को समाप्त हो जाने से बिजलीघरों पर कोयले का गम्भीर संकट पैदा हो गया था। बीते 29 जुलाई को हुई बैठक में एसएलसी (एलटी) ने हालांकि उत्पादन निगम की एफएसए/ नोटिफाइड दरों पर कोयला देने की मांग अस्वीकार कर दी है। नतीजतन इन बिजलीघरों को कोयले की अधिक दरें चुकानी होंगी। यह दरें और कोल माइन्स दोनों कोल इंडिया तय करेगा जिसके कारण इन बिजलीघरों से महंगी बिजली प्रदेश को मिलेगी। कोल ब्लॉक सरेंडर की मांग खारिज सहारपुर जामरपानी कोल ब्लॉक उप...