मुजफ्फरपुर, जून 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। राजभवन ने नये नियुक्त प्राचार्यों की नियुक्ति का निर्देश सभी विश्वविद्यालयों को भेज दिया है। इस बारे में राजभवन से शुक्रवार शाम पत्र जारी किया गया। पत्र में प्राचार्यों की नियुक्ति को सर्वोच्च प्राथिमकता देने का निर्देश दिया गया है। राजभवन ने पिछले दिनों प्राचार्यों की नियुक्ति लॉटरी प्रकिया से करने का निर्देश दिया था। इसके बाद इस मसले पर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी, लेकिन याचिका वापस ले ली गई। इसके बाद राजभवन ने प्राचार्यों की नियुक्ति करने का निर्देश दिया है। इस मामले में बीआरएबीयू के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने कहा कि राजभवन के निर्देश के अनुसार जल्द से जल्द प्राचार्यों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। बीआरएबीयू को 23 नये प्राचार्य विवि सेवा आयोग से मिले हैं।

हिंदी ...