मिर्जापुर, जुलाई 22 -- मिर्जापुर, संवाददाता। लालडिग्गी स्थित एक पैलेस में रविवार की देर शाम रोटरी क्लब मिर्जापुर एलिट का पदभार ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। वर्ष 2025-26 की अध्यक्षत रुचि अग्रवाल, सचिव वीणा खंडेलवाल समेत अन्य पदाधिकारियों ने पदभार संभाला। शुभारंभ मंडलाध्यक्ष और पूर्व मंडलाध्यक्ष एवं असिस्टेंट गवर्नर के साथ गणेश वंदना व दीप प्रज्ज्वलित के साथ किया। बच्चियों ने नृत्य और गणेश वंदना की प्रस्तुति की। उनको मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। नवागत अध्यक्ष ने नई टीम को पिन, अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। समारोह में आए हुए चारों क्लब के डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर को भी अंग वस्त्र व मोमेंट के साथ सम्मानित किया गया। आगामी मंडलाध्यक्ष दिनेश गर्ग ने रोटरी के समाज के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। पूर्व मंडलाध्यक्ष परितोष बजाज ने भी अपने अनुभव को स...