देवघर, नवम्बर 11 -- सारठ प्रतीनिधि पुलिस कप्तान सौरभ के निर्देशानुसार सारठ के नये थानेदार दीपक कुमार साह ने अपना योगदान कर लिया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अपराध नियंत्रण उनकी प्राथमिकता होगी।इसके लिए उन्होंने क्षेत्र के लोगों से भी पुलिस को सहयोग करने की अपील की। साथ ही कहा कि थाने में लंबित ममालों को निबटारा करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं लोगों को पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास मजबूत बनाए रखने का भी प्रयास किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...