लातेहार, नवम्बर 15 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह थाना में नये थाना प्रभारी अनुराग कुमार ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया। करीब दस महीने पहले से वह बरवाडीह थाना में ही पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर कार्यरत थे। पूर्व थानेदार अनूप कुमार का तबादला होने के बाद अनुराग कुमार थाना प्रभारी बनाये गए हैं। मौके पर थाना प्रभारी अनुराग कुमार ने कहा कि हेरोइन सहित अन्य नशीला पदार्थो पर रोक लगाने के लिए तेजी से कार्रवाई की जाएगी। हेरोइन की अवैध धंधा में शामिल लोगों के बारे में पता लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बस स्टैंड मंदिर के सामने सड़क पर खड़ी होने वाले ऑटो और यात्री बसों को हटाया जाएगा। ताकि वाहनों और लोगो को चलने में परेशानी नही हो। नये थाना प्रभारी अनुराग कुमार ने कहा कि लोगो की सुरक्षा के लिए वह प्रतिबद्ध हैं। लोगो की समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाए...