सहरसा, सितम्बर 1 -- सत्तर कटैया। बिहरा थाना में नव पदस्थापित थानाध्यक्ष के रूप में शशि कुमार राणा ने रविवार को योगदान किया। योगदान लेने के बाद उन्होंने कहा की अपराध नियंत्रण, शराब कारोबारियों पर शिकांजा तथा क्षेत्र में शांति व्यवस्था क़ायम करना पहली प्राथमिकता होगी। पटना से ट्रांफर होकर आये थानाध्यक्ष ने योगदान लेने के बाद क्षेत्र भ्रमण कर आवश्यक जानकारी ली तथा पदाधिकारियों से परिचय लिया। मौके पर निवर्तमान थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...