बेगुसराय, जुलाई 3 -- बेगूसराय। नये डीईओ मनोज कुमार ने गुरुवार को पदभार संभाल लिया। निवर्तमान डीईओ राजदेव राम ने उन्हें प्रभार सौंपा। निवर्तमान डीईओ की प्रोन्नति आरडीडीई के रूप में हुई है। मौके पर डीपीओ चंदन कुमार, रवींद्र साह व खुशबू, कार्यक्रम अधिकारी आकाश कुमार, प्रधान लिपिक राजीव कुमार, सुरेंद्र कुमार, रौशन कुमार, राजेश कुमार व अन्य थे। गौरतलब है कि डीपीओ रवींद्र साह व चंदन कुमार को डीईओ के रूप में प्रोन्नति देते हुए उनका भी ट्रांसफर किया गया है। शिक्षा विभाग के कर्मियों की ओर से नये डीईओ का स्वागत किया गया। वहीं स्थानांतरित अधिकारियों को विदाई दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...