कटिहार, जुलाई 3 -- कटिहार, विधि संवाददाता जिला अदालत के नये जिला जज रणबीर सिंह ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर अदालत की कार्रवाई में भाग लिया। नये जिला जज श्री सिंह ने पूर्व जिला जज हेमंत कुमार त्रिपाठी की सेवानिवृत्ति से हुई रिक्त पद पर पटना उच्च न्यायालय द्वारा जारी अधिसूचना के आलोक में अपना योगदान दिया है। जिले में पदस्थापन के पूर्व नये जिला जज श्री सिंह लखीसराय में प्रधान न्यायाधीश के पद पर पदस्थापित थे। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष महानन्द यादव एवं सचिव विजय कुमार झा ने नवनियुक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश रणवीर सिंह की योगदान पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनका स्वागत किया और कहा कि संघ और संघ से जुड़े सदस्य अदालत की संचालन में पुर्ण सहयोग देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...