लखनऊ, अक्टूबर 27 -- - संबंधित जोन के अधिशासी अभियंता (कनेक्शन) के पास जाएगी फाइल लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी में उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली सेवा देने के लिए लेसा में एक नवंबर से वर्टिकल व्यवस्था लागू होने जा रही है। अब नये बिजली कनेक्शन लेने के लिए इस्तेमाल होने वाले 'झटपट पोर्टल' में भी बदलाव होगा। नई व्यवस्था के लागू होने के बाद लेसा के सभी 26 डिवीजन समाप्त हो जाएंगे। इसका सीधा असर कनेक्शन प्रक्रिया पर पड़ेगा। अब तक नए कनेक्शन के आवेदन में आवेदक को डिवीजन का नाम भरना होता था। नए नियमों के तहत झटपट पोर्टल पर अब आवेदक को डिवीजन के नाम के बजाय संबंधित बिजली जोन और उपकेंद्र का नाम भरना होगा। लखनऊ में इस समय अमौसी, लखनऊ सेंट्रल, गोमतीनगर और जानकीपुरम ये चार प्रमुख जोन हैं। आवेदन फॉर्म भरते ही, वह सीधे संबंधित जोन के अधिशासी अभियंता (कनेक्...