अयोध्या, जून 18 -- अयोध्या। जिला अस्पताल के नवागत एसआईसी अजय सिंह गौतम ने मंगलवार को अपना कार्यभार ग्रहण किया। इससे पहले वह अपर निदेशक परिवार कल्याण की जिम्मेदारी सम्भाल रहे थे। शासन स्तर से उनका स्थानांतरण जिला अस्पताल हुआ था। डा. अजय सिंह गौतम चन्दौली में सीएमएस व गोण्डा में सीएमओ की जिम्मेदारी सम्भाल चुके है। मंगलवार को जिला अस्पताल पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया। डा. अजय सिंह गौतम ने बताया कि जिला अस्पताल में प्रशासनिक व्यवस्थाओं को और अच्छा करने के लिए एसआईसी के साथ सीएमएस व अधीक्षक साथ साथ काम करते रहेंगे । डा. एके सिन्हा को सीएमएस बनाया जाएगा, जबकि अधीक्षक पद पर डा. अजय चौधरी पहले से है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में दलालों के द्वारा खून बेचने की सूचना मिली है इसकी पुनरावृत्ति न हो, इसका प्रयास किया जाएगा। इसके लिए प्रशासन की सहाय...