बिहारशरीफ, जुलाई 22 -- नयी पहल : ग्रामीणों ने जैतपुर पंचायत को ड्रॉप आउट फ्री पंचायत बनाने का उठाया बीड़ा सभी बच्चों का हर हाल में स्कूलों में हो नामांकन अभिभावक बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर दें पूरा ध्यान फोटो : थरथरी मीटिंग : थरथरी प्रखंड की जैतपुर पंचायत के कांधुपीपर गांव में मंगलवार को ड्रॉप आउट फ्री पंचायत बनाने को लेकर बैठक में रणनीति बनाते अभिभावक व ग्रामीण। थरथरी, निज संवाददाता। प्रखंड की जैतपुर पंचायत को ग्रामीणों ने ड्रॉप आउट फ्री पंचायत बनाने का बीड़ा उठाया है। इसके लिए सभी बच्चों का हर हाल में स्कूलों में नामांकन कराने की रणनीति बनायी गयी है। साथ ही अभिभावकों से बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर पूरा ध्यान देने की अपील की गयी है। मुखिया सुनील चौधरी ने कहा कि आज के समय में समाज के लिए अशिक्षा सबसे बड़ा अभिशाप है। हम बच्चों को शिक्षित किए बिना एक...