दरभंगा, जून 4 -- बिरौल। अनुमंडल मुख्यालय कार्यालय में मंगलवार को नव पदस्थापित भूमि सुधार उपसमाहर्ता मयंक सिंह ने पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान डीसीएलआर युनुस अंसारी ने नव पदस्थापित डीसीएलआर को प्रभार सौंपा। कार्यालय कर्मियों ने विदाई सह सम्मान कार्यक्रम किया। इस दौरान निवर्तमान डीसीएलआर को पाग-चादर से सम्मानित कर नव पदस्थापित डीसीएलआर का अभिनंदन किया गया। मयंक सिंह ने लोगों की उम्मीदों पर खड़ा उतरने का भरोसा दिया। मौके पर बिरौल सीओ आदित्य शंकर, गौड़ाबौराम के अभिषेक कुमार, कुशेश्वरस्थान पूर्वी के गोपाल पासवान, कुशेश्वरस्थान के राकेश सिंह यादव, अधिवक्ता बलराम यादव आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...