लखीसराय, फरवरी 2 -- लखीसराय, ए.प्र.। किऊल महोत्सव को राजकीय दर्जा मिलने के बाद नई कार्यकारिणी समिति का गठन के लिए शनिवार को मंदिर परिसर मेें बैठक किया गया। नयी समिति में मुख्य संरक्षक के रूप में डीएसपी सुबोध कुमार, अध्यक्ष नवल कुमार, उपाध्यक्ष मोहन मंडल और रविकांत, सचिव श्रवण मंडल, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार को नियुक्त किया गया। इसके अलावा, प्रेम सागर चौधरी, हिमांशु पटेल, अशोक मंडल, रामेश्वर यादव, बालमुकुंद मंडल, संजीव कुमार, भूषण यादव, सौरभ सुमन और दुर्गा वाहिनी के सभी सदस्य को कार्यकारिणी अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया। समिति ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि मंदिर के विकास के लिए सभी सदस्य एकजुट होकर कार्य करेंगे। बैठक की अध्यक्षता नवल मंडल ने की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...