गिरडीह, नवम्बर 19 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय अंचल के झरघट्टा पंचायत के धर्मपुर गांव स्थित धर्मनाथ मंदिर परिसर में शनिवार रात चापाकल का हेडसेट चोरी हो गई थी। इस मामले में प्रमुख की पहल पर पीएचईडी विभाग की ओर से नया हेडसेट लगाकर चापाकल को पुनः चालू करा दिया गया। इस कार्य के लिए पूजा कमेटी व श्रद्धालुओं ने प्रमुख और पीएचईडी विभाग का आभार जताया है। बतला दें कि अज्ञात चोरों ने शनिवार रात महेशमुंडा के धर्मपुर स्थित बाबा धर्मनाथ मंदिर परिसर में लगे चापाकल का हेड सेट और मंदिर में रखी तीन घंटियों की चोरी कर ली गई थी। इससे मंदिर में पूजा करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को भोलेनाथ पर जलार्पण के लिए जल के लिए परेशानी होने लगी। इसकी जानकारी मिलने पर प्रमुख ने मामले पर त्वरित संज्ञान लिया। उन्होंने पीएचईडी के एसडीओ से बात कर अविलंब हेडसेट लगाने की ब...