गुड़गांव, जून 26 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली से जयपुर के बीच यात्रा का समय करीब 45 मिनट तक कम हो जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर बांदीकुई से जयपुर तक के लिए निर्मित चार लेन का करीब 67 किमी लंबा नया हाइवे तैयार कर दिया है। इसका सेफ्टी ऑडिट चल रहा है। अगले महीने में इसे यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। मौजूदा समय में दिल्ली से जयपुर जाने के लिए दो रास्ते हैं। इनमें एक रास्ता दिल्ली-जयपुर हाइवे है तो दूसरा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे से होते हुए जयपुर की तरफ जाता है। मौजूदा समय में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे से जयपुर जाने में करीब चार घंटे का समय लग जाता है। दिल्ली से जयपुर जाने वाले लोगों को राजस्थान के जिला दौसा के बांधरेज टोल प्लाजा पर दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से बाहर निकलकर जयप...