नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- नया साल आपके लिए अच्छी खबर लेकर आ रहा है। 1 जनवरी 2026 से संपीडित प्राकृतिक गैस (CNG) और घरेलू पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) के दाम घट सकते हैं। रेलवे बोर्ड ने रिजर्वेशन चार्ट बनाने के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। इसके तहत ट्रेन का रिजर्वेशन चार्ट 10-12 घंटे पहले तैयार किया जाएगा। वहीं, पीएफआरडीए ने एनपीएस यानी राष्ट्रीय पेंशन योजना के निवेशकों को राहत देते हुए नियमों में बड़ा बदलाव किया है। सीएनजी की कीमतों में दो से ढाई और पीएनजी के दाम करीब दो रुपये तक कटौती हो सकती है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) ने प्राकृतिक गैस के परिवहन शुल्क को सरल और तर्कसंगत बनाने का फैसला किया है। परिवहन शुल्क के लिए अब सिर्फ दो जोन : अभी तक गैस परिवहन शुल्क को दूरी के हिसाब से तीन हिस्सों में बांटा हुआ था। अब इसे ...