रांची, दिसम्बर 31 -- रांची, संवाददाता। नया साल नई उम्मीदों, नए संकल्पों और नई शुरुआत का प्रतीक होता है। हर कोई चाहता है कि साल का पहला दिन खुशियों, उत्साह और यादगार पलों से भरा हो। लेकिन जश्न के बीच कुछ सावधानियां बरतना भी उतना ही जरूरी है, ताकि खुशी किसी परेशानी में न बदले। ऐसे में नए साल के मौके पर क्या करें और क्या न करें, यह जानना बेहद आवश्यक है। क्या करें - वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करें। अगर शराब या अन्य मादक पदार्थ का सेवन किया है, तो खुद गाड़ी न चलाएं। - स्वास्थ्य का ध्यान रखें। अधिक तले-भुने या भारी भोजन से बचें। -जे रफ्तार से वाहन न चलाएं - ट्रैफिक नियमों का पालन करें क्या न करें - जश्न के नाम पर लापरवाही बिल्कुल न करें। नशे की हालत में वाहन चलाना न केवल गैरकानूनी है, बल्कि जानलेवा भी हो सकता है। तेज आवाज में संगीत ब...