चम्पावत, मार्च 18 -- अमोड़ी डिग्री कॉलेज में देवीभूमि उद्यमिता योजना के तहत ईडीपी प्रशिक्षण जारी है। आठवें दिन पीएनजी ग्रुप ऑफ ट्रस्ट खटीमा के सीईओ अमर चंद राजपूत ने नया व्यवसाय शुरू करने की जानकारी दी। उन्होंने बाजार में उत्पादों की बिक्री करने के गुर सिखए। उन्होंने छात्रों को उद्यमिता और स्टार्टअप व्यवसाय के बारे में बताया। प्राचार्य डॉ.अजिता दीक्षित ने कहा कि सफलता के लिए अनुशासन जरूरी है। कार्यक्रम में डॉ. अर्चना वर्मा, डीयूवाई केंद्र के समंवयक डॉ. दिनेश कुमार गुप्ता, डॉ. संजय कुमार, डॉ.रंजना सिंह, डॉ. अतुल कुमार मिश्र, संजय कुमार गंगवार, हरीश जोशी, दशरथ बोहरा, दिनेश रावत, आशा और देवेंद्र सिंह नेगी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...