मुरादाबाद, दिसम्बर 14 -- मुरादाबाद। नया वोट बनवाने के लिए भी अवसर मिला है। एक जनवरी 2026 को जिनकी आयु 18 वर्ष की हो रही है वह अपना वोट बनवा सकते हैं। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कहा कि नए मतदाता के रूप में मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए भी बीएलओ से फार्म-6 प्राप्त किया जा सकता है। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण प्रक्रिया में मतदाता के परिजन भी नियमानुसार गणना पत्र भरकर जमा कर सकते हैं परंतु नए मतदाता के रूप में नाम शामिल कराने के लिए निर्धारित फार्म-6 को स्वयं आवेदक को भरकर जमा करना होगा। एसआईआर का काम इन दिनों चल रहा है जिसमें तमाम लोगों ने अभी भी अपना गणना प्रपत्र जमा नहीं किया है उसे जमा करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...