बोकारो, दिसम्बर 13 -- बोकारो, प्रतिनिधि। नया मोड़ में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि उपायुक्त अजय नाथ झा थे। इस अवसर पर ओएनजीसी सीबीएम ऐसेट द्वारा ट्रैफिक विभाग को 31 बैरिकेट सौंपे गए, जिन्हें नगर के विभिन्न व्यस्त मार्गों पर सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए लगाया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि सड़क पर चलने वाला हर व्यक्ति अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि लेट होना ज्यादा सुरक्षित है, लेकिन लापरवाही नहीं। सड़क पर हमेशा सावधानी रखें, ट्रैफिक नियमों का पालन करें। ऐसा नहीं सोचे की सड़क सिर्फ उसकी है, यह सोच कर चलें कि आज सड़क पर बहुत लोग चल रहे हैं। जीवन बड़ा अनमोल है। उपायुक्त ने कहा कि राहगीरों और वाहन चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बैरिकेटिंग बेहद जरूरी ...