बक्सर, अगस्त 2 -- पेज 3, ‎डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। नया भोजपुर थाना क्षेत्र के नया भोजपुर गांव से लापता लड़के को पुलिस ने 37 दिनों बाद दिल्ली से बरामद कर लिया है। लड़के की बरामदगी की खबर मिलते ही परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। पुलिस के अनुसार ‎नया भोजपुर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 8 से 12 वर्षीय अरशद कुरैशी पिछले 24 जून से लापता हो गया था। परिवार के लोगों ने आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की। परंतु, कहीं सुराग नहीं मिल पाया। माता-पिता की हालत काफी खराब हो गई थी। ‎‎अरशद के पिता गुड्डू कुरैशी ने बताया कि उनका बेटा अपने दोस्तों के साथ घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। पहले बच्चे को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो नया भोजपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। तकनीकी अनुसंधान और स्थानीय सूत्रों की मदद से पुलिस को अरशद के...