लखीसराय, जुलाई 13 -- सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। स्थानीय प्रखंड कृषि कार्यालय में नए बीएओ के नहीं आने से किसानों व कृषि कर्मियों को कठिनाई झेलनी पड़ रही है। गत 2 जुलाई को सहायक निदेशक पद पर प्रोन्नत कर के पूर्व के बीएओ अजीत कुमार को मुजफ्फरपुर के विभागीय कार्यालय में भेजने की पुष्टि कृषि कर्मियों ने की है। किसानों ने बताया कि कार्यालय के कर्मी कभी मिलते और कभी नहीं मिलते हैं। कुछ पूछने पर कतराते हैं। अल्प समय के लिए ही यहां श्री कुमार बीएओ के पद पर रहे, अन्यथा यहां अधिकांश समय कई वर्षों से प्रभारी ही बीएओ रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...