नई दिल्ली, अगस्त 22 -- शुक्रवार को हिन्दुस्तान के अभियान बोले हाथरस के तहत टीम ने नयाबांस पहुंचकर स्थानीय लोगों से संवाद कर उनकी परेशानियों को जाना। नयाबांस गांव परसीमन से पहले तरफरा ग्राम पंचायत में आता था। पिछले तीन सालों से नगर पालिका परिषद हाथरस के वार्ड संख्या 24 के अंतर्गत नयाबांस आता है। नगर पालिका में शामिल हो जाने के बाद लोगों को उम्मीद जगी थी कि अब शहर की तरह उनके यहां विकास कार्य होंगे। तीन साल बीत जाने के बाद भी नयाबांस में कुछ बदलाव नहीं हुआ। आज भी वहां जर्जर सड़के है,तो वहीं विद्युत पोलों पर स्ट्रीट लाइट तक नहीं लगी हुई। श्याम लाल का कहना है कि विद्युत पोलों पर स्ट्रीट लाइट आज तक नहीं लगाई गई। रात के वक्त अंधेरा होने से चोरी आदि होने का खतरा बना रहता है। कैलाश चंद्र ने बताया कि नगर पालिका की ओर से जो पाइप लाइन पीने के पानी क...