मधेपुरा, नवम्बर 3 -- मधेपुरा, नगर संवाददाता। जिला मुख्यालय से बड़ी आवादी को जोड़ने वाली तुनियाही गांव स्थित लोहे का पुल जर्जर होकर अपना अस्तित्व खोने के कगार पर है। हर दिन सैकड़ों राहगीरों के गुजरने वाले लोहे का पुल कभी भी गिरकर धाराशायी हो सकता है। भीरखी रेलवे ढाला से बजरंगबली स्थान से तुनियाही सहित दर्जनों गांव की ओर जाने वाली लोहे का पुल जर्जर हो चुका है। इस लोहे के पुल से बड़े वाहनों के गुजरने पर अभी तक कोई अधिकारिक रोक नहीं लगायी गयी है। जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इस पुल का निर्माण करीब दो दशक पूर्व हुआ था। पुल का निचला पाया जंक के हवाले हो गया है। जिससे कभी भी हादसा हो सकता है। सुरेश कुमार, फौजी रोशन कुमार, मुकेश वर्मा आदि ने सरकार से मांग किया है कि जल्द ही पुल निर्माण की दिशा में कार्रवाई की जाए, ताकि बड़ी दुर्घटना से बचा ज...