चतरा, मई 24 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। गिद्धौर थाना के 15वां थाना प्रभारी के रूप में कुमार गौतम ने शनिवार को योगदान दिया। गौतम इसके पहले टंडवा थाना में पदस्थापित थे। योगदान देने की पश्चात उन्होंने कहा गिद्धौर को नशा मुक्त करने के साथ-साथ नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसना मेरी पहली प्राथमिकता होगा। जबकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करना भी मेरी जवाबदेही होगी। उन्होंने कहा अफीम व ब्राउन शुगर सहित अन्य अवैध कार्य कर रहे लोगों को बक्सा नहीं जाएगा। ग्रामीणों से इस कार्य में सहयोग करने की अपील किया है। पद भाग ग्रहण के मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक अशोक कुमार पांडेय, सोनी खलको सहित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...