हजारीबाग, मई 31 -- इचाक, प्रतिनिधि। प्रखंड के बरका खुर्द के समाज सेवी ओमप्रकाश मेहता के प्रयास से 25 केवीए का ट्रांसफार्मर गांव में लगाया गया है। जिसका उद्घाटन मुखिया सीता कुमारी, पंचायत समिति सदस्य प्रदीप कुमार मेहता ने नारियल फोड़कर किया। पुराना ट्रांसफार्मर के जल जाने के कारण लोग एक सप्ताह से अंधेरा का दंश झेल रहे थे। ट्रांसफार्मर लगने से मोहल्ले के लोगों में खुशी है। मौके पर श्रीकांत मेहता, लोकनाथ महतो, चंद्रनाथ मेहता, कृष्णा मेहता, मुकेश मेहता, नारायण मेहता, भिखारी मेहता, बलदेव मेहता, महेश कुमार, राजू मेहता, महेंद्र प्रसाद मेहता, विजय कुमार, विनोद मेहता, दिलीप कुमार, रोहित कुमार, मिथुन कुमार समेत दर्जनों लोग शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...