सिमडेगा, सितम्बर 14 -- ठेठाईटांगर, प्रतिनिधि। दुमकी पंचायत के बरपानी छतियनटोली में रविवार को 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया। ट्रांस्फार्मर का उद्घाटन प्रमुख बिपिन पंकज मिंज, विधायक प्रतिनिधि मो कारु, समाजसेवी दीपक लकड़ा ने किया। दीपक लकड़ा ने ग्रामीणों बिजली का सही उपयोग करने की ग्रामीणों से अपील की। दीपक ने बताया कि गांव में लगा ट्रांस्फार्मर दो माह पूर्व ही खराब हो गया था। इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। इसके बाद उन्होंने पहल करते हुए गांव में नया ट्रांस्फार्मर लगवाया। मौके पर जल सहिया मुनुरीन मिंज, उषा रानी समद, सुशील मिंज, हल्याणी कांडुलना, सुनीता बरला आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...