पाकुड़, दिसम्बर 1 -- महेशपुर प्रखंड अंतर्गत अर्जुनदाहा पंचायत के बलियापतरा गांव के बुरू टोला में 25 केवीए क्षमता का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है। यह कार्य झामुमो की केन्द्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी के अथक प्रयासों का परिणाम है। लंबे समय से खराब पड़े ट्रांसफार्मर के कारण ग्रामीणों को अंधेरे और बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों की इस गंभीर समस्या को समझते हुए उपासना मरांडी ने तत्परता दिखाते हुए विभागीय अधिकारियों से संपर्क साधा और नए ट्रांसफार्मर की व्यवस्था सुनिश्चित कराई। उनके प्रयासों से अब गांव में फिर से रोशनी लौट आई है। नए ट्रांसफार्मर के लगने से ग्रामीणों में हर्ष और संतोष का माहौल है। सभी ग्रामीणों ने उपासना मरांडी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे हमेशा जनता की समस्याओं को प्राथमिकता देती हैं। साथ ही उनके समाध...