मुजफ्फरपुर, जनवरी 29 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के नयाटोला इलाके की रहने वाली महिला के साथ बुधवार को मारपीट की गई। इस दौरान उसके घर का दरवाजा भी तोड़ने का प्रयास किया गया। स्थानीय लोगों के जुटने के बाद मामला शांत हुआ। इस संबंध में पीड़िता ने काजी मोहम्मदपुर थाने में आवेदन दिया है। इसमें अपने भैंसुर पर दरवाजा तोड़ने व मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस आवेदन के आधार पर आगे की छानबीन में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...