प्रयागराज, अक्टूबर 12 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। नया कटरा में रविवार रात अचानक बिजली गुल हो गई जिससे लॉज में रहने वाले छात्र पूरी रात परेशान हुए। सुबह भी उन्हें पानी नहीं मिला। छात्रों के साथ स्थानीय लोग भी अंधेरे में डूबे रहे। कटरा में समियामाई मंदिर के पास एक लॉज में रहने वाले करीब 45 छात्र रहते हैं। कुछ इविवि में तो कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। इसी लॉज में रहने वाले अनिल कुमार ने बताया कि रात में अचानक बिजली गुल हो गई। छात्रों ने सोचा कि थोड़ी देर में बिजली आ जाएगी लेकिन इंतजार में सुबह हो गई। जिन छात्रों के पास मच्छरदानी था, उनकी रात तो गुजर गई लेकिन बाकी रात भर मच्छरों के आतंक से परेशान रहे। सुबह भी बिजली न आने से पानी की समस्या बढ़ गई। इस प्रकरण में मेयोहाल के एसडीओ पवन कुमार ने बताया कि किसी ने शिकायत नहीं की थी...