प्रयागराज, फरवरी 19 -- ट्रिपलआईटी झलवा क्वांटम सूचना व प्रौद्योगिकी पर आधारित एक नया एमटेक पाठ्यक्रम शुरू करने की योजना बना रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए संस्थान में बुधवार को क्वांटम सूचना एवं प्रौद्योगिकी पर विचार-विमर्श सत्र आयोजित किया गया। आईआईटी तिरुपति और आईआईएसईआर तिरुपति से जुड़े प्रो. पीसी देशमुख ने राष्ट्रीय क्वांटम मिशन के माध्यम से चल रही क्वांटम क्रांति में भारत की भूमिका पर जोर दिया। इंडस्ट्री क्यू-न्यू लैब्स के डॉ. शशांक गुप्ता, ट्रिपलआईटी झलवा के प्रो. शेखर वर्मा, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. अखिलेश तिवारी, डॉ. केपी सिंह और डॉ. उपेंद्र कुमार भी चर्चा में शामिल हुए। डॉ. शशांक गुप्ता ने क्वांटम कुंजी वितरण पर चर्चा की और क्रिप्टोग्राफी पर बहुमूल्य दृष्टिकोण प्रदान किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...