नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- देश को आज नया उपराष्ट्रपति मिल जाएगा। पूर्व वाइस प्रेसिडेंट के जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद पद खाली हुआ था, जिसके चलते चुनाव कराया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज सबसे पहले वोट डाला और उसके बाद से अब सांसद लाइन में लगकर मतदान कर रहे हैं। एनडीए से सीपी राधाकृष्णन और विपक्ष की ओर से बी. सुदर्शन रेड्डी मैदान में हैं। इस बीच कांग्रेस ने फिर से एक चुभता हुआ सवाल पूछा है कि आखिर जगदीप धनखड़ कहा हैं। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर पूछा है कि आखिर अपने स्वभाव के विपरीत इतने लंबे समय से जगदीप धनखड़ ने चुप्पी क्यों साध रखी है। उनके बयान का देश को इंतजार है। जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा, 'पिछले 50 दिनों से जगदीप धनखड़ ने अप्रत्याशित चुप्पी साध रखी है। आज जब उनके उत्तराधिकारी के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो रही है, तब भी...