शामली, दिसम्बर 17 -- सब्जी का राजा कहे जाने वाला आलू सर्दी के मौसम मे भी अपनी गर्मी बनाये हुए है दिसम्बर का महीना आते ही आलू की कीमतो मे आम आदमी को राहत का इंतजार रहता है। परन्तु अभी तक भी कीमतो मे कोई कमी नही आयी है जबकि नया आलू बाजार की रौनक बनाये हुए है। नया आलू स्थानीय मंडी मे आ रहा है। परन्तु दाम अभी भी जस के तस बने हुए है खुदरा बाजार मे आलू 30 से 35 रूप्ये प्रति किलो बिक रहा है। इस बार उत्पादन भी अच्छा है। जलालाबाद क्षेत्र की सब्जी उत्पादन मे देश के कोने कोने तक पहचान है। यहां के लगभग 22 हजार बीघा कृषि क्षेत्र पर अधिकांश तय आलू की फसल उगाई जाती है। आलू की फसल पक गयी है। नया आलू बाजार में आ गया है। हालांकि, जलालाद क्षेत्र में व्यापक स्तर पर खुदाई अभी एक सप्ताह बाद शुरू होगी। अभी स्थानीय मंडी पंजाब के आलू से गुलजार है बावजूद इसके आलू ...