पौड़ी, अगस्त 6 -- लगातार हो रही बारिश से नयार नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। प्रशासन ने बांघाट मोटर पुल पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात कर दिया है। पंचायत क्षेत्र से जाने वाले सड़क मार्गों पर भारी बोल्डर और मलबा आ जाने से आवाजाही में दिक्कतें हो रही हैं। पौड़ी-सतपुली- गुमखाल-कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग भी यातायात के लिए खोल दिया गया है। यहां कुल्हाड़ मोड़ में भारी बारिश से आये मलबे से यातायात बाधित हो गया था। भारी बारिश से भूस्खलन होने से पाटीसैंण निवासी राजेंद्र सिंह बिष्ट का घर खतरे की ज़द में आ गया है। राजेंद्र सिंह बिष्ट के घर के पास लगा विद्युत ट्रांसफार्मर का पोल सड़क पर गिर गया है, साथ ही भूस्खलन की जद में आकर वहां पर खड़ा भारी भरकम पेड़ भी सड़क पर गिर गया है। उनका आरोप है कि राष्ट्रीय राजमार्ग के उच्च अधिकारियों को मौखिक व ...