भागलपुर, अप्रैल 4 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता प्रखंड की नयागांव पंचायत स्थित वार्ड 6 हलकाराचक में ग्राम कचहरी पंच के यहां अचानक आग लग जाने से मवेशी रखने का बथान जलकर राख हो गया। गृह स्वामी पंच मुन्ना राम ने बताया कि आग लगने से जहां दो बकरी जल गई। वहीं दो गाय आग से झुलस कर घायल हो गई है। अनाज भी जल गया है ।ग्रामीणों के सहयोग से दो बोरिंग के सहारे आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि आग कैसे लगा पता नहीं चल पाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...