छपरा, अप्रैल 7 -- सोनपुर। संवाद सूत्र हरिहर क्षेत्र सोनपुर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को मर्यादा पुरूषोतम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर नयागांव में भगवान श्रीराम की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। बैंड बाजे-गाजे के साथ धूमधाम से निकाली गई इस शोभा यात्रा का शुभारंभ भाजपा अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, प्रदेश प्रवक्ता उपेन्द्र सिंह, भाजपा नेता विनोद सिंह सम्राट, डा. पंकज कुमार सिंह, उदय सिंह ने भगवा ध्वज दिखा कर किया । शोभा यात्रा में शामिल राम-सीता , लक्ष्मण और हनुमान की आकर्षक झाकियों को देखने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु नर-नारियों का सैलाब उमड़ पड़ा था । शोभा यात्रा में विष्णु तिवारी, निशु सिंह, कुंअर किशन, मुकेश सिंह, निरजकांत पाठक, संजीत सिंह, मंजीत सिंह, भानु प्रताप यादव के अलावा विश्...