बेगुसराय, फरवरी 27 -- मटिहानी। नयागांव थाना क्षेत्र की बलहपुर-दो पंचायत के नयागांव वार्ड नं. 01 में आग लगने से पांच घर जल कर तबाह हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि दिन के करीब 10 बजे खाना बनाने के दौरान आग लगी। देखते ही देखते रामजीवन सिंह, विमलेश सिंह, मीरा देवी, राजन कुमार व सुमित कुमार के घर में रखे गेहूं, भूसा, दो साईकिल सहित लाखों रुपए मूल्य के सामान जल कर नष्ट हो गए। आग लगने की सूचना अग्निशामक दल को दी गई। मौके पर पहुंची दमकलकर्मियों की टीम व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। इधर, सीओ पृथा अखौरी ने बताया कि नयागांव में आग लगने की सूचना मिली है। घटनास्थल पर राजस्व कर्मचारी को भेजा गया है। जांच के बाद विभागीय निर्देश के अनुरूप राहत कार्य का संपादन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...