नैनीताल, अगस्त 11 -- नैनीताल। मां नयना देवी मंदिर में सोमवार को पार्थिव पूजन का आयोजन प्रधान आचार्य बसंत बल्लभ पांडे के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस अवसर पर यजमान के रूप में मंदिर के न्यासी पान सिंह ढेला अपनी पत्नी संग पूजा में शामिल हुए। श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को मंदिर में रुद्राभिषेक किया गया। अंतिम सोमवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ शिव मंदिर में जलाभिषेक के लिए उमड़ पड़ी। कार्यक्रम के दौरान मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव लोचन साह, उपाध्यक्ष घनश्याम लाल साह, सचिव हेमंत शाह सहित ट्रस्ट के कर्मचारी एवं अन्य न्यासी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...