नैनीताल, जनवरी 25 -- नैनीताल। मां नयना देवी मंदिर में रविवार को अमर उदय ट्रस्ट की ओर से खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर परिसर में वीकेंड के चलते सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली और पर्यटकों ने मां के दर्शन किए। इस दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव लोचन साह, उपाध्यक्ष घनश्याम लाल साह, प्रदीप साह, किशन नेगी, सुरेश चंद्र मेलकानी, बसंत जोशी, कमल जोशी, बसंत पांडे, भगवान सिंह, राजेंद्र बृजवासी, जीवन तिवारी, स्वाति साह, बबली आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...