चतरा, दिसम्बर 6 -- चतरा, संवाददाता। शहर के नयकी तालाब के पास से चोरों ने वहां खड़े एक बाईक की चोरी कर ली। घटना शुक्रवार की है। यह बाई सदर प्रखंड के आरा गांव निवासी मंसूर आलम की है। जिसका नंबर जेएच 13 एफ 1080 है। इस संबंध में मंसूर ने सदर थाना में बाईक चोरी का आवेदन दिया है। उसने बताया कि वह नयकी तालाब मंदिर के पास बाईक खड़ी कर कुछ दूरी पर ही टमाटर खरीद रहे थे। टमाटर खरीद कर जब वह बाईक के पास पहुंचा, तो वहां से बाईक गायब थी। कहा की मात्र पांच से सात मिनट के अंदर ही बाईक की लॉक तोड़ कर चोर ले गये। वैसे इस मामले में संदेह के आधार पर आस-पास के लोगों ने एक युवक को पकड़ कर सदर थाना पुलिस को सौंपा है। पुलिस उसे थाने में लाकर पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...