बिहारशरीफ, जनवरी 25 -- नम आंखों से विद्या की देवी मां शारदे को दी गयी विदाई बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक विसर्जन यात्रा में हुए शामिल दुर्गा पोखर में हुआ प्रतिमाओं का विसर्जन, अबीर-गुलाल से सराबोर दिखा पूरा चेवाड़ा फोटो चेवाड़ा02 : चेवाड़ा में विसर्जन के लिए माथे पर मां सरस्वती की प्रतिमा ले जाते बच्चे। चेवाड़ा, निज संवाददाता। विद्या की देवी मां सरस्वती को रविवार को नम आंखों से विदाई दी गईं। 'अगले बरस तू जल्दी आना' के जयघोष के साथ चेवाड़ा नगर पंचायत भक्ति के रंग में रंग गया। विभिन्न स्कूलों, कोचिंग संस्थानों और सार्वजनिक पंडालों में स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन दुर्गा पोखर में किया गया। हालांकि, कई जगहों पर सोमवार को भी प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। विसर्जन जुलूस में युवाओं का उत्साह चरम पर था। भक्ति गीतों पर युवाओं की टोलियां खूब थिरकीं। म...