गिरडीह, अक्टूबर 3 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद के मंडा आाहर में शुक्रवार को सैकड़ों श्रद्धालुओं ने नम आंखों से माता रानी की विदाई दी और माता रानी की गगनभेदी जयकारे के साथ प्रतिमा का जलपल्वन्न किया गया। तलाब घाट पर महिलाएं पुरूष श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी थी। इसके पूर्व ढोल बाजे के साथ दुर्गा मंदिर से मां जगदंबा की प्रतिमा के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। बेंगाबाद चौक होते हुए थाना रोड से शोभा यात्रा मंडा आाहर के तलाब घाट पहुंची। पंडितों ने तलाब घाट पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवती से क्षमा याााजना कर घडी घंटा शंख ध्वनि और तालीयों की गुंज के साथ माता रानी की भव्य आरती उतारी गई और की मां की जयकारे के साथ क्रमश: जया ,विजया, गणेश, कार्तिकेय , मां सरस्वती, लक्ष्मी माता और अंत मां भवानी की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इस मौके मह...