भागलपुर, जनवरी 25 -- कजरैली: रविवार को क्षेत्र में मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन का दौर जारी रहा। रतनगंज बाजार के आसपास निजी शिक्षण संस्थान में स्थापित प्रतिमा का विसर्जन सैदा पोखर तथा कजरैली बाजार में स्थापित प्रतिमा का विसर्जन महारानी पोखर में तथा गौराचौकी व विशनरामपुर पंचायत में स्थापित प्रतिमा का विसर्जन बहादुरपुर पोखर में किया गया। शिक्षण कार्य से जुड़े,व छात्रो ने मां शारदे से उज्वल भविष्य की कामना के साथ नम आंखों से मां को विदाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...