बलिया, फरवरी 6 -- बलिया। जिले में सोमवार को विद्या की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती का पूजन सम्पन्न होने के बाद गुरुवार को काफी संख्या में पूजन कमेटी के सदस्यों ने मां शारदे की प्रतिमा का विधि विधान के साथ विसर्जन किया। कमेटी सदस्यों के साथ शिक्षण संस्थान और घर पर रखी गई मां सरस्वती की प्रतिमा वाहनों पर लादकर पीछे से डीजे की धुन पर भक्ति धुनों में मगन युवा जुलूस की शक्ल में नाचते गाते, अबीर गुलाल उड़ाते पहले नगर भ्रमण किया और फिर निर्धारित स्थल पर पहुंचे और ज्ञान की देवी मां सरस्वती को सजल नेत्रों के बीच विदा किया। सुरक्षा के मद्देनजर विसर्जन के दौरान चौक चौराहों पर सुरक्षा बल तैनात रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...