सहारनपुर, अक्टूबर 23 -- सरसावा चीनी मिल के फ्लाईओवर के पास बने फुटपाथ से टकराकर बाइक नीचे गिरने से दो युवकों की मौत हो गई थी। युवकों की मौत से परिजनों कोहराम मचा है। भैजादूज पर्व की खुशियां मातम में बदल गई। गुरुवार को नम आंखों के बीच दोनों युवक के शव का अंतिम संस्कार किया गया। युवकों की मौत से कॉलोनी के लोग भी गमजदा हैं। सरसावा कस्बे की गीता कॉलोनी निवासी राजन (23) व मोहल्ला हरिजनान निवासी अश्वनी (25) दोनों दोस्त थे। बुधवार रात दोनों बाइक पर सवार होकर सरसावा चीनी मिल फ्लाईओवर से होते हुए चिलकाना की ओर जा रहे थे। वे जब फ्लाईओवर पर पहुंचे तो उनकी बाइक फ्लाईओवर पर बने फुटपाथ से टकरा गई थी, जिस कारण बाइक सहित दोनों युवक फ्लाईओवर से नीचे गिर गए थे और गंभीर रूप से घायल हुए थे। दोनों पिलखनी स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां ...