नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में चल रहे 'सेवा पखवाड़े के तहत रविवार को दिल्ली में 'नमो रन का आयोजन किया गया। यह रन 15 विभिन्न स्थानों से शुरू हुई और इसका समापन कनॉट प्लेस स्थित सेंट्रल पार्क में हुआ। विकसित दिल्ली का संदेश लेकर आयोजित 'नमो रन में 7500 से अधिक छात्रों और युवाओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। कार्यक्रम में दिल्ली सरकार के शिक्षा व ऊर्जा मंत्री आशीष सूद उपस्थित रहे। इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों को मुख्यमंत्री ने पदक, सर्टिफिकेट और विशेष पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि नमो रन केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत- विकसित दिल्ली के संकल्प को साकार करने का एक जनआंदोलन है। आशीष ...