श्रीनगर, सितम्बर 19 -- सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत शनिवार को आयोजित होने वाले प्रबुद्धजन सम्मेलन और 21 सितंबर को होने वाली नमो मैराथन को सफल बनाने को लेकर भाजपा श्रीनगर मंडल कार्यालय में शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में पौड़ी जिले के भाजपा जिला महामंत्री गणेश भट्ट ने प्रबुद्धजन सम्मेलन को सफल बनाने हेतु अपने विचार साझा किए। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सुधीर जोशी ने नमो मैराथन के सफल आयोजन पर विस्तार से चर्चा की। जोशी ने बताया कि मैराथन 21 सितंबर को सुबह 6 बजे से प्रारंभ होगी, जिसके लिए सभी को सक्रिय भूमिका निभानी होगी। मंडल अध्यक्ष विनय घिल्डियाल ने नमो मैराथन के बाद कमलेश्वर मंदिर में सफाई अभियान और स्वास्थ्य शिविर रोडवेज बस अड्डा श्रीनगर में आयोजित होगा। मौके पर व्यापार सभा अध्यक्ष दिनेश असवाल, मीना असवाल, उषा कंडारी, र...